Poco X6 Pro Launch : दमदार कैमरा के साथ Iphone को देगा टक्कर

udtinew1@gmail.com
Poco X6 Pro Launc

Poco कंपनी ने अपना नया 5G फोन Poco X6 Pro भारत में Launch कर दिया है इस फोन में कंपनी ने बेहतरीन कैमरा दिया है, Poco X6 Pro भारत में 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है, Poco का यह फ़ोन बहुत दिनों से मार्केट में चर्चा का विषय बना हुआ था, और इस फ़ोन का Poco के यूजर्स को बहुत बेसब्री से इंतजार था, आइये हम Poco X6 Pro की सारी जानकारी आपको विस्तार से देते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Poco X6 Pro Price

यह फोन दो अलग अलग वेरिएंट में उपलब्ध है एक 8 GB + 256 GB RAM में जिसकी कीमत 26,999 है और दूसरा जो 12 GB + 512 GB RAM के साथ आता है उसकी कीमत 28,999 रुपए है, यह फोन Flipkart और Amazon पर आपको बैंक ऑफर लगाकर थोड़ा बहुत और सस्ता भी मिल सकता है ।

Poco X6 Pro
Poco X6 Pro

Poco X6 Pro Camara

इस फ़ोन में Triple Rear Camara कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 64 MP Wide Angle, Primary Camara और 8 MP Ultra wide Angle Camara, 2 MP Macro Camara शामिल है, यह कैमरा सेटअप आपको बेहतरीन क्वालिटी के फोटो और वीडियो देगा। इस फ़ोन से आप 60 fps तक 4K क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं, इसमें Slow Motion वीडियो रिकॉर्डिंग का भी फीचर दिया गया है

Front Camara : इस फ़ोन में आपको 16 MP का सेल्फी कैमरा दिया है, इस कैमरे से आप 30 fps तक की वीडियो HD क्वालिटी में रिकॉर्ड कर सकते हैं। इस फ़ोन में आपको सेल्फी कैमरा सिंगल ही दिया गया है।

Poco X6 Pro Display

इस फोन में 6.67 Inches और 1220 × 2712 Resolutions वाली AMOLED डिस्प्ले दी गयी है जिसका Refresh Rate 120 Hz है यह डिस्प्ले Punch-Hole डिस्प्ले है साथ ही इस डिस्प्ले pixel Density 446 ppi है

Poco X6 Pro
Poco X6 Pro

यह भी पढ़ें – Tecno pop 8 : मात्र 6000 हजार में मिल रहा ये दमदार फोन

Battery and Charger

इस फ़ोन में 5000 mAh की non – removable दमदार लिथियम Polymer बैटरी दी गयी है, यह बैटरी इस फ़ोन की बहुत ही अच्छा बैटरी back-up देती है। साथ ही इस फोन में 67 W का USB Type C Quick Charging सिस्टम दिया गया है यह चार्जर इस फ़ोन को 100% तक चार्ज मात्र 45 मिनट में कर देता है।

RAM and Storage

Poco का यह फ़ोन 8 GB RAM + 256 GB Storage, और 12 GB RAM + 512 GB Storage के दो अलग – अलग विकल्प में उपलब्ध है। यह मेमोरी Expandable नहीं है, मतलब आप इस RAM तथा Storage को बढ़ा नहीं सकते हैं।

Poco X6 Pro
Poco X6 Pro

Network and Connectivity

यह फ़ोन दोनों सिम में 5G और 4G नेटवर्क पर काम करता है इस फ़ोन में dual Sim Slot दिए गए हैं जिसमें आप Nano + Nano size के सिम कार्ड डाल सकते हैं। इस फ़ोन में Wi-Fi 6 और ब्लूटूथ Version 5.4 दिया गया है। इस फ़ोन में Finger Sensor आपको स्क्रीन पर ही दिया है।

Poco X6 Pro Specifications

Rear Camara 64 MP Wide Angle, Primary Camara, 8 MP Ultra wide Angle Camara, 2 MP Macro Camara
Front Camara 16 MP
Display 6.67 Inches with 120 Hz Refresh Rate, AMOLED Display
Battey5000 mAh non-removable, Li-Polymer Battery and
Charger USB Type C 67 W Quick Charging
RAM and Storage 8 GB RAM + 256 GB, 12 GB RAM + 512 GB

Amazon पर Price Check करें

Leave a comment

Please disable your adblocker or whitelist this site!