Xiaomi Redmi 13C: कम दामों में गजब का फ़ोन

Udti News Team
Xiaomi Redmi 13C

Xiaomi Redmi 13C: आप सब जानते ही हैं जिस समय से Xiaomi Redmi भारतीय मार्केट में लॉन्च हुई है तब से भारतीय लोगों द्वारा बहुत अत्यधिक पसंद की जाती रही है इसकी वजह कंपनी ने अपनी सीरीज में बहुत कम कीमत में और अच्छे फीचर्स के साथ स्मार्टफोन को लांच किया और QUALITY में कभी कोम्प्रोमाईज़ नहीं किया। वह फोन काफी पसंद किए थे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

हाल ही में इस कंपनी के द्वारा एक और Redmi 13C सीरीज का नया फोन लॉन्च किया जा रहा है जो अच्छे फीचर्स और हाई क्वालिटी के साथ मार्केट इसी हफ्ते में आने वाला है इसकी खास बात यह है कि इसकी कीमत काफी कम है तो इस आर्टिकल में इस स्मार्टफोन के फीचर्स, क्वालिटी, लॉन्च डेट और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं

यह भी पढ़ें- Poco M6 Pro 5G : बल्ले-बल्ले आ गया 5G में सबसे सस्ता फोन

Xiaomi Redmi 13C Features

इसके फीचर्स की बात करें तो ऑक्टा कोर प्रोसेसर मीडियाटेक हेलिओ G85, ट्रिपल कैमरा सेट अप, 5000 mah बैट्री, DISPLAY 6.74 इंच, एंड्रॉयड वी13 ऑपरेटिंग सिस्टम, 90Hz रिफ्रेश रेट, एलईडी फ्लैशलाइट, फ्रंट कैमरा 8MP फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, यूएसबी, मिडनाइट ब्लैक, नेवी ब्लू,क्लेवर ग्रीन और ग्लेशियर फाइट आदि कलर में उपलब्ध, 720 * 1600 पिक्सल्स का स्क्रीन रेजोल्यूशन, आईपीएस एलसीडी डिस्पले, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास व कैपेसिटिव टच स्क्रीन, 128GB इंटरनल स्टोरेज ऑटो फोकस, डिजिटल जूम, इमेज डिटेक्शन, LI-पॉलीमर बैटरी,प्रोक्सिमिटी सेंसर, लाइट सेंसर और कंपास जैसे फीचर्स दिए गए हैं

Xiaomi Redmi 13C Price in India

Xiaomi Redmi 13C के Price की बात करें तो इंडिया में इसके Price 9090 RS/- है इसके अतिरिक्त 6GB RAM और 8GB RAM के साथ इसके कीमत में कुछ वृद्धि की गई है यह स्मार्टफोन 6 दिसंबर को लॉन्च होगा।

Camera & Display

इसके कैमरा की बात करें तो कैमरे का ट्रिपल सेटअप दिया गया है जिसमे रियर कैमरा 50 मेगापिक्सल वाइंड एंगल, दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल और सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सेल का है डिस्प्ले 6.74 इंच, स्क्रीन Resolution 720 * 1600 पिक्सल्स एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 और डिस्प्ले का टाइप आईपीएस एलसीडी, कपैसिटिव मल्टी टच स्क्रीन जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Memory & Battery

इस स्मार्टफोन के मेमोरी और बैटरी की बात करें तो इंटरनल स्टोरेज 128GB और 4GB RAM है और बैटरी 5000 mah की है जो की Li-पॉलीमराइज्ड है तथा इस बैटरी का स्टैंड बाय टाइम लगभग 550 घंटे है और यूएसबी टाइप फास्ट सपोर्ट चार्जिंग और भी इसमें कई एडवांस फीचर्स जैसे लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सीलेरोमीटर व कंपास आदि देखने को मिलेंगे

यह भी पढ़ें- Oneplus 12 : बिना चार्जर होगा चार्ज, Launch Date आई सामने

यह भी पढ़ें- OnePlus Nord CE 3 Lite 5G Dicount Offer मात्र 1,099 में लें नया फोन, जाने डिटेल्स

Leave a comment

Please disable your adblocker or whitelist this site!