15,000 हजार में घर ले जाएँ 150 किलोमीटर रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर Bajaj Chetak Electric

Divakar Pal
Bajaj Chetak Urbane

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बजाज ऑटो ने अपने पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक का 2024 मॉडल लॉन्च कर दिया है, जिसमें बेहतर बैटरी रेंज के साथ ही कई खास फीचर्स मिलते हैं। बजाज एक पुरानी और भरोसेमंद कंपनी है और Chetak उसका सबसे पहला स्कूटर है अब बजाज ने सिर्फ पेट्रोल वाले ही नहीं बल्कि इलेक्ट्रिक स्कूटर भी निकाले है जो बहुत ही ज्यादा शानदार स्कूटर साबित होगा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Bajaj Chetak Electric Scooter Colours

आइये जानते है इसके कलर्स के बारे में तो खास बात है कि 2024 बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी सारे बदलाव किए गए हैं। नई चेतक के अर्बन वेरिएंट को ग्राहक Blue, Gray, Black और white कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

वहीं चेतक प्रीमियम वेरिएंट को ब्लैक, हेजलनट और ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। अनोखे कलर विकल्पों की वजह से लोग बजाज चेतक की अच्छी बिक्री होती है और साथ ही बजाज ब्रैंड का विश्वास इसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में ऊंचा स्थान रखता है। बजाज का कहना है आपका विस्वास हमारा साथ जिंदगी भर तक

Bajaj Chetak Electric Scooter Range & Charging

आइये बात करते है इसकी चार्जिंग रेंज की मतलब कितनी चार्जिंग पर कितने दूरी तक चल पायेगा Bajaj Chetak Electric Scooter नई बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में पहले वाले मॉडल की तरह ही 3.2kWh का बैटरी पैक मिलता है,

जिसकी ARAI सर्टिफाइड रेंज 127 किलोमीटर तक की है। वहीं, इसकी मैक्सिमम स्पीड 73 किलोमीटर प्रति घंटे की है। बजाज इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ 800 वॉट का चार्जर दे रही है, जिसकी मदद से आप इसे घर पर ही आसानी से चार्ज कर सकते हैं। आप महज 30 मिनट में 15.6 किलोमीटर चलने लायक इसे चार्ज कर सकते हैं।

Bajaj Chetak
Bajaj Chetak
Chetak Key Highlights
Riding Range113 Km
Top Speed63 Kmph
Battery Charging Time4 hr 50 mins Hrs
USB Charging PortYes
Emission StandardNot Applicable
Rear Brake TypeDrum
Highlights

Bajaj Chetak Electric Scooter Features

आइये जानते है इसके फीचर्स के बारे में बात करें इसके फीचर्स की तो चेतक इलेक्ट्रिक में आपको कार जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। स्कूटर के साथ एक रिमोट दिया जाता है, जिसे स्कूटर चलाने वाला व्यक्ति अपनी जेब में रख सकता है। एक निश्चित दूरी पर जाने के बाद स्कूटर काम करना बंद कर देता है जो सुरक्षा के लिए काफी अच्छी बात है। इसके अलावा जेब में रिमोट होने पर इसे बिना चाबी लगाए स्टार्ट या बंद किया जा सकता है।

सामान्य स्कूटर में हैंडल के नीचे चाबी लगाई जाती है लेकिन इसमें एक बटन दिया गया है जिसे दबाने पर स्कूटर को लॉक या अनलॉक किया जाता है। इसका यह फीचर तब परेशान कर सकता है जब इसके रिमोट की बैटरी खराब या वीक हो जाए तो उस समय आपको दूसरे रिमोट की जरूरत पड़ सकती है। अगर रिमोट खो जाए तो भी आपको दूसरे रिमोट की जरूरत होगी।

2024 बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में नए 5 इंच के टीएफटी डिस्प्ले के साथ ही ऑप्शनल टेक पैक दिया गया है, जिसमें आप टर्न-बाय-टर्न नैविगेशन, कॉल मैनेजमेंट और म्यूजिक कंट्रोल्स की सुविधा उठा सकते हैं। बाद बाकी इसमें हिल होल्ड फंक्शन, रिवर्स मोड, स्टीयरिंग लॉक, इलेक्ट्रोनिक हैंडल, सीट स्विचेज, सेल्फ कैंसलिंग टर्न इंडिकेटर्स और हेलमेट बॉक्स लैंप भी दिए गए हैं।

Bajaj Chetak on Road Price

आइये देखते है Bajaj Chetak Electric Scooter की On-Road कीमत क्या है बजाज चेतक की ऑन-रोड कीमत ₹ 1.25 to 1.47 लाख के बीच है चेतक के इलेक्ट्रिक वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत ₹ 1.25 लाख रुपये से शुरू होती है

यह भी पढ़ें – Kawasaki Ninja H2 को चलाते देख लड़कियां भी हो जाएँगी पागल

CityOn-Road Price
New Delhi₹ 1,21,790
Mumbai₹ 1,25,240
Bangalore₹ 1,21,790
Hyderabad₹ 1,27,540
Chennai₹ 1,21,790
Kolkata₹ 1,18,750
Ahmedabad₹ 1,24,090
Explore Bajaj Chetak pricing in India’s major cities. Bajaj Chetak price starts from 1.15 Lakh.

official Website पर जाएँ

Leave a comment

Please disable your adblocker or whitelist this site!