Bajaj ने लॉन्च की पहली CNG बाइक | आज ही घर ले आइये Bajaj की CNG platina

Divakar Pal

Bajaj Platina CNG

आज कल आपने पेट्रोल और इक्लेक्ट्रिक बाइक देखि होंगी लेकिन जो की एक कॉमन चलने वाली बाइकें हैं लेकिन अब जानते है Bajaj की पहली CNG पे चलने वाली बाइक जी हाँ जो की CNG पे चलने वाली Bajaj Platina CNG बजाज कंपनी की पहली बाइक भारत में लांच की जा रही है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Safety
ABS: Better control & stability in all panic braking situations

Comfort
Comfortec for a smooth ride, even on bad roads

Mileage
Outstanding real-world mileage that Platina brand is known for

Price
High on safety, easy on pocket
Digital Speedometer
Real-time information on a digital interface
Gear indicator and gear guidance
For efficient riding

बजाज एक नई बाइक लाने वाली है, जो CNG फ्यूल के साथ चलेगी. ये Bajaj Platina 110 मॉडल होगा. इस मोटरसाइकिल को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. और साथ ही ये बाइक आपको सीएनजी कारों की तरह पेट्रोल मॉडल के मुकाबले ज्यादा माइलेज देगी, जो आपके पैसे बचाने में मददगार साबित होगा

Bajaj Platina CNG फ़ीचर्स :-

आइये जानते है इसके कुछ फीचर्स के बारे में Bajaj Platina CNG आप को फुल डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने मिलेगा साथ ही इसमें उठे हुए हैंडलबार, हील-एंड-टो शिफ्टर के साथ कम्फर्टेबल राइडिंग एक्सपीरियंस भी मिलेगा इसके अलावा ये अलॉय रिम डिजाइन के साथ आ सकती है, जो Bajaj Platina 110 के मौजूदा मॉडल की तरह होगा साथ ही इसमें अपवेस्ट एग्जॉस्ट मिल सकता है ये मोटरसाइकिल सिंगल चैनल ABS (एंटी ब्रेकिंग सिस्टम) जैसे सेफ्टी फीचर्स के साथ आ रही है तो इन फ़ीचर्स के साथ लांच होने जा रही है Bajaj CNG Bike

Features

Seat TypeSingle
Passenger FootrestYes

Features and Safety

Passenger FootrestYes

Bajaj Platina CNG का डिजाइन :-

आइये जानते है इसके डिजाइन के बारे में जैसे क्या होगा इसमें ख़ास कैसे कैसे बदलव होंगे किस टाइप का डिजाइन देखने मिलेगा आइए देखते है इस CNG Bike में लंबी Seats , फ्लैट CNG सिलेंडर, बाइक में छोटा सा पेट्रोल टैंक भी मिलेगा, जो तब काम में आएगा जब बाइक का सीएनजी सिलेंडर खाली हो जाएगा. इसका मतलब है कि ये मोटरसाइकिल CNG और पेट्रोल दोनों फ्यूल ऑप्शन लेकर चलेगी बाइक में ट्यूबलेस टायर और LED light भी मिलेगी हैं तो कुछ इस डिजाइन के साथ लांच होने जा रही है Bajaj CNG Bike

Bajaj Platina CNG की कीमत :-

आइये जानते है इसकी शुरुआती कीमत क्या रहेगी

बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी के साथ नई सीएनजी बाइक मौजूदा मॉडल से महंगी होगी इसे करीब 80 हजार रुपये के शुरुआती दाम में लॉन्च किया जा सकता है, जो एक्स-शोरूम प्राइस होगा, फिलहाल बजाज प्लेटिना 110 के पेट्रोल मॉडल की कीमत 70,400 रुपये से शुरू होकर 78,821 रुपये तक जाती है. ये कीमत एक्स-शोरूम के हिसाब से है. इसे दो वेरिएंट और 6 कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है. इसका 115सीसी का इंजन 8.60 PS की पावर और 9.81 Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है. इसका माइलेज 70 किलोमीटर प्रति लीटर का है.

Official website पर जाएँ

Leave a comment

Please disable your adblocker or whitelist this site!