मात्र 1.5 लाख में घर ले जाएँ TVS Ronin | KTM की छुड़ा रखे हैं छक्के इस बाइक ने

Divakar Pal
TVS Ronin

TVS Ronin bike

आइए बात जानते है TVS Ronin के बारे में जैसा कीआप जानते है की भारतीय दो पहिया वाहन निर्माता TVS की ओर से Premium bike सेगमेंट में Ronin को ऑफर किया जाता है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि TVS की Roninबाइक में क्या क्या खूबियां हैं। साथ ही इस बाइक को खरीदना आपके लिए बेहतर होगा या नहीं। इसकी जानकारी भी हम इस खबर में आपको दे रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
TVS Ronin
TVS Ronin

About TVS Ronin

TVS Ronin की बात करें तो इस बाइक को काफी अच्छे तरीके से बनाया गया है। छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखते हुए इसे एक बेहतरीन बाइक बनाने की कोशिश की गई है। बाइक को सुपरबाइक का लुक देने के लिए अपसाइड डाउन फॉर्क्स को गोल्डन कलर में दिया गया है जो बाइक को अच्छा लुक देते हैं। इसके अलावा बाइक में पूरी तरह से एलईडी लाइट्स का उपयोग किया गया है।

इसमें हेडलाइट के अंदर टीवीएस ने टी शेप डीआरएल दी है जो इसे लुक्स में दूसरी बाइक्स से अलग बनाती है। लेकिन ओवरऑल डिजाइन में यह बाइक दूसरी कंपनियों की कुछ बाइक्स से मिलती जुलती लगती है। बाइक देखने में भारी लगती है, जिस कारण सीट थोड़ी छोटी नजर आती है, लेकिन उतनी ही आरामदायक भी है। बाइक का कलर, सीट का कलर इसे और बेहतरीन लुक देते हैं।

TVS Ronin Pros and Cons

आइये जानते है इस के Pros and Cons system के बारे में टीवीएस ने कुछ महीनों पहले भारत में अपनी नई बाइक टीवीएस रोनिन (TVS Ronin) को लॉन्च किया है यह बाइक स्टाइलिश लुक और पावरफुल इंजन के साथ आती है. इसके जरिए कंपनी 250cc सेगमेंट में अपनी पकड़ बनाना चाहती है बाइक की कीमत 1.49 लाख रुपये से 1.71 लाख रुपये के बीच है. खास बात है कि यह बाइक स्क्रैम्बलर और क्रूजर बाइक का Mix-up है, जिसे शहर में चलाने के साथ आप थोड़ी बहुत ऑफ रोडिंग भी कर सकते हैं

TVS Ronin
TVS Ronin

बाइक को 3 वेरिएंट्स में लाया गया है बेस वेरिएंट में आपको सिंगल टोन कलर और सिंगल चैनल एबीएस मिलता है जबकि टॉप वेरिएंट में ट्रिपल टोन कलर और डुअल चैनल एबीएस मिलता है बाइक कुल 6 कलर ऑप्शन में आती है TVS Ronin का लुक इसे बाकी बाइक्स से अलग बनाता है. इसमें आगे की तरफ गोल LED हेडलैंप दिए गए हैं, जिसमें T शेप वाला डीआरएल है हेडलाइट का थ्रो हाई बीम पर अच्छा है, लेकिन लो बीम मुझे थोड़ा कमजोर लगा

TVS Ronin इंजन

आइये बात कटे है इसके इंजन के बारे में TVS Ronin में बिल्कुल नया 225.9cc एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 7,750rpm पर 20.2bhp (15.1kw) की पावर और 3750rpm पर 19.93Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है इंजन की परफॉर्मेंस आपको निराश नहीं करती है आप काफी तेजी से 60-70 की स्पीड तक पहुंच जाते है हालांकि अगर आप 80 से ऊपर जाने की कोशिश करते हैं तब आपको थोड़ी सी अंडर पावर महसूस होने लगेगी, जो इसकी इंजन कपैसिटी को देखते हुए हैरान करने वाली बात नहीं है

TVS Ronin
TVS Ronin

इसमें दो एबीएस मोड- Rain और Urban मिलते हैं यह डिफॉल्ट रूप से Urban मोड में रहती है, जो normal रोड के लिए सही है हालांकि अगर आप फिसलन वाली जगह पर हैं, या गिली सड़क पर चला रहे हैं तो Raid मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं इस मोड को लगाकर आप ज्यादा कॉन्फिडेंस से बाइक दौड़ा पाते हैं. बाइक की सीट हाइड 795mm है, जिसके चलते कम हाइट वाले लोग भी इसे राइड कर सकते हैं इसका एग्जॉस्ट साउंड भी काफी शानदार है, जो आपको स्पोर्टी फील देता है

यह भी पढ़े Suzuki Gixxer 150 के नए लुक ने Apache और Pulsar की उड़ायी नींद

TVS Ronin फीचर्स 

आइये जानते है इसके खुश ख़ास फीचर्स के के बारे में रोनिन में फीचर्स के तौर पर फुल एलईडी लाइटिंग, ब्लूटूथ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, डुअल-चैनल एबीएस, वॉयस असिस्ट फीचर्स मिलते हैं जो सेगमेंट की अन्य बाइक्स में देखने को नहीं मिलते हैं रोनिन का shape न तो बहुत बड़ा है और न ही बहुत छोटा इसकी सीट काफी चौड़ी है जो लंबे सफर के लिए आरामदायक होने के साथ साथ और राइडिंग को भी आसान बनाती है यह अच्छी खूबियों वाली शानदार बाइक है

Official Website पर जाएँ

Leave a comment

Please disable your adblocker or whitelist this site!