Suzuki Gixxer 150 के नए लुक ने Apache और Pulsar की उड़ायी नींद

Divakar Pal
Suzuki Gixxer 150

क्या है ख़ास

आइये जानते है Suzuki Gixxer 150 में क्या है ख़ास इसमें सिंगल चैनल एबीएस मिल जाता है जो किसी भी मौसम में ब्रेकिंग के दौरान हेल्प करती है। Suzuki Gixxer 150 में 110/70 R17 फ्रंट टायर के साथ टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और 140/60 R17 रियर टायर के साथ स्विंग आर्म सस्पेंशन दिया गया हैं। जो लॉन्ग ट्रिप में आपका साथ निभाएंगी। Gixxer SF 155cc 4-स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन से लैस है। तो इन खूबियों के साथ आ रही है Gixxer 150 जो एक शानदार साबित होगी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Suzuki Gixxer 150

Suzuki Gixxer 150 में कम्फर्ट

आइये देखते है इसके कंफर्ट क्या क्या है और कितनी comfortable होने वाली है ये बाइक तो Gixxer में डिजिटल कंसोल टाइप, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, स्प्लिट सीट स्टाइल, डिजिटल टैकोमीटर, इलेक्ट्रिक स्टार्ट स्टार्ट टाइप, फ्यूल लेवल गेज है, जो सीटी राइड हो या फिर हाइवे राइड आपको हर जगह हेल्प करेगा। इसका टर्निंग रेडियस भी काफी कम है तो भीड़-भाड़ वाली जगहों पर गाड़ी को मोड़ने में भी दिक्कत नहीं होगी। तो आप office के लिए नहीं होंगे लेट या ट्रिप में नही होगी कोई दिक्कत इंटने ज्यादा कंफर्ट के साथ आ रही है Gixxer 150

Gixxer Key Highlights
Engine Capacity155 cc
Mileage45 kmpl
Transmission5 Speed Manual
Kerb Weight141 kg
Fuel Tank Capacity12 litres
Seat Height795 mm
Suzuki Gixxer 150

Suzuki Gixxer 150 Features

आइये देखते है सेफ्टी फीचर्स जो की एक बाइक में सबसे इम्पोर्टेन्ट होते है तो देखते है इसके फीचर्स इसमें सिंगल चैनल एबीएस मिल जाता है, जो किसी भी मौसम में ब्रेकिंग के दौरान हेल्प करती है। सुजुकी जिक्सर में 110/70 R17 फ्रंट टायर के साथ टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और 140/60 R17 रियर टायर के साथ स्विंग आर्म सस्पेंशन दिया गया हैं। जो लॉन्ग ट्रिप में आपका साथ निभाएंगी। अब कहीं दूर जाना हो तो कोई दिक्कत मही क्युकी साथ है Gixxer 150

Suzuki Gixxer 150 Engine

आइये देखते है इसका इंजन कितना पावरफुल होने वाला है इस बाइक के इंजन की बात करें तो इसमें 155cc 4-स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 6000 आरपीएम पर 13.8NM टॉर्क और 8000 आरपीएम पर 13.6 PS पावर जेनरेट कर सकता है। इसके इंजन को बीएस6 फेज-2 के तहत अपडेट किया गया है। ये ई20 फ्यूल को सपोर्ट करता है।

Suzuki Gixxer 150
Suzuki Gixxer 150

Suzuki Gixxer 150 Price

आइये जानते है इस बाइक की कीमत कितनी होने वाली है स्टैंडर्ड एडिशन की शुरुआती कीमत ₹ 1 37 100/-एक्स-शोरूम दिल्ली है, वहीं अगर आप राइड कनेक्ट एडिशन लेते हैं तो इसके लिए आपको ₹ 1 45 900/-एक्स-शोरूम दिल्ली देने होंगे।

यह भी पढ़ें – Kawasaki Ninja H2 को चलाते देख लड़कियां भी हो जाएँगी पागल

Suzuki Company

Maruti Suzuki India Limited (formerly Maruti Udyog Limited) । ये कंपनी इंडिया में बाइक और कार्स बनाती है । यह जापानी कार और मोटरसाईकिल निर्माता सुजुकी की एक सहायक कंपनी है। जो की भारत में कई सालो से लाखों लोगो का भरोसा बानी हुई है

Official Website पर जाएँ

Leave a comment

Please disable your adblocker or whitelist this site!