KIA EV6 ने अपनी इलेक्ट्रिक कार कर दिया लांच माइलेज जानकर हो जाएंगे आप भी हैरान “

Sandeep Maurya
KIA EV6

KIA EV6 ने अपनी इलेक्ट्रिक कार कर दिया लांच माइलेज जानकर हो जाएंगे आप भी हैरान इस इलेक्ट्रिक कर की माइलेज700 KM आइए इसके बारे मे विस्तार से जानते हैं|इसके फीचर्स और पर्फार्मेंस के बारे में ,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

KIA की इलेक्ट्रिक कार EV6 के बारे मे ॥

KIA आटोविकल्स बनाने वाली साउथ कोरिया की बहुत बड़ी और प्रसिद्ध कंपनी हैं,ये कंपनी बहुत ही बेहतरीन डिजाइन और हर प्रकार की सेफ़्टी को लेकर गाड़ियों को बनाया जाता है इसके युनीक डिजाइन और लुक के लिए ये हमेस चर्चा मे बनी रहती है, हाल ही लांच होने वाली इलेक्ट्रिक कार EV6 ने अपने डिजाइन और आधुनिक उपकरणों से लेस बहुत चर्चा मे बनी हुई है | KIA यह दिखाना चाहती है की अपने नए व्हीकल को लगातार इमपरुवमेंट कर रही है जिससे इलेक्ट्रिक कर बनाने वाली कॉम्पनी के बीच अपनी जगह बनाए रखे |

KIA EV6 डिजाइन

KIA के KIA EV6 फेसलिफ्ट मे बहुत सारे बदलाव किए गए KIA ने अपने इलेक्ट्रिक कार मे बहुत कलर के ऑपसन भी दिया है जिससे customer अपने पसंद के अनुसार अपनी कर खरीद सके , और साथ मे ही इसके डिजाइन मे बहुत परिवर्तन किया गया है,KIA ने इस बार फ्रंट साइड मे ग्रिल और बम्पर को नए डिजाइन मे बनाया है,इसमे आगे का हिस्सा व shep मे देखने को मिलेगा |

जिससे फ्रंट से देखने से गाड़ी बहुत ही बेहतरीन और स्पोर्ट्स कर जैसा लगेगा बैक साइडे मे भी कुछ बदलाव किए गए है,जिससे गाड़ी को पीचने से देखने से बहुत ही प्रीमियम लगती हैं |

फीचर्स

KIA EV6 मे की नए बदलाव किए गए ,इसके इंटीरियर डिजाइन मे बहुत ही परिवर्तन किए गए ,अन्दर के डैश बोर्ड को नए डिजाइन मे माडर्न लुक दिया गया है जिससे बहुत ही प्रीमियम फिल होता है इस डैश बोर्ड मे 32.24 cm कवर्ड टच स्क्रीन डिजिटल डिस्प्ले दिया गया जिसमे आप बहुत सारी चीजों को स्क्रीन से कंट्रोल कर सकते है ,डिस्प्ले मे आप म्यूजिक,कैमरा ,सेंसर बहुत सारी चीजों को कंट्रोल कर पाएंगे |गाड़ी के अन्दर अड्वान्स कनेक्टिविटी सुविधाये भी मिलेंगी

परफ़ारमेंस

KIA ने इस बार अपनी इलेक्ट्रिक कर KIA EV6 मे बड़ी बात ये है कि एक बड़ी बैटरी लगा दी है,जिससे आपको बार-बार चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी आप एक बार चार्ज करके आराम से लॉंग ड्राइव की आनंद ले सकते है,पहले के मॉडल में 77.4 kwh की बैटरी थी लेकिन इस बार KIA EV6 में 84 kwh कर दिया गया हैं |पवरस्तेयरिंग को भी इस बार बहुत अच्छा लुक दिया गया है,पवरस्तेयरिंग मे बहुत से एक्स्ट्रा फीचर्स भी जोड़े गए है ,इस कार मे ऊपर की तरफ संरूफ़ भी दिया गया है जिससे आप ट्रिप के टाइम आराम से इसका आनंद ले पाएंगे |

यह भी देखे : Ather 450X की इलेक्ट्रिक बाइक बहोत हो कम दाम दाम में कीमत बस इतनी

पैरामीटरविवरण
मॉडल2025 Kia EV6 फेसलिफ्ट
पॉवरट्रेन विकल्पसिंगल RWD मोटर और ड्यूल-मोटर AWD सेटअप
बैटरी (पहले के मॉडल में)77.4 kWh
बैटरी (फेसलिफ्ट वर्शन में)84 kWh
तुलनाहुंडई Ioniq 5 फेसलिफ्ट के जैसी बैटरी
रेंज (RWD वैरिएंट)एक चार्ज पर 500 किलोमीटर से अधिक (बड़ी व्हील के साथ)

On Road Prise

KIA EV6 इलेक्ट्रिक कार की ऑन रोड प्राइज अभी तक offical वेबसाईट पर बटी नहीं गया है, लेकिन इसकी पिछले कारों के मुकाबले इस बार ज्यादा प्राइज ज्यादा हो सकती है क्यू कि इस बार इस इलेक्ट्रिक कार मे बहुत सारे नए फीचर्स और बहुत कुछ बदलाव किए गए है ,जैसे पहले के मुकाबले इस बार KIA EV6 मे एक बड़ी बैटरी लगा दी गई है इन्ही कारणों से इसके कीमत मे उछाल देखने को मिल सकता है|

पिछले माडल की इलेक्ट्रिक कार 60 लाख रुपए एक शोरूम की कीमत थी इस बार कीमत ज्यादा हो सकिती है और कम भी हो सकती है , क्यू कि KIA ने इस बार कसटूमर के बजट को ध्यान मे रख कर अलग-अलग ट्रिम और बैटरी विकल्प के आधार पर मार्केट मे लांच किया जाएगा ,जिससे सभी कसटूमर को अपने बजट के हिसाब से कार खरीदने का मोका मिल पाएगा |

1 Comment

Please disable your adblocker or whitelist this site!