Tata Tiago EV CAR : अब होगी हर किसी पर TATA की नई पहल

Udti News Team
Tata Tiago EV Car

Tata Tiago EV CAR: आज के समय में हर कोई चाहता है कि हमारे पास इलेक्ट्रिक चार पहिया वाहन ( CAR ) हो जिससे इस महंगाई बढ़ते हुए समय में हम बाहर जाने के लिए कम से कम खर्चे में अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच सके आजकल दोपहिया वाहन तो लगभग हर किसी के पास है लेकिन आम आदमी चार पहिया वाहन के लिए बड़ा ही उत्सुक है ऐसे में ऑटो निर्माता कंपनी टाटा ने गरीबों का ध्यान रखते हुए बहुत ही कम बजट में इलेक्ट्रिक टाटा टियागो EV कार लॉन्च की है अब इस गाड़ी को हर आदमी खरीद सकेगा और कार का आनंद उठा सकेगा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Tata Tiago EV CAR Range

वैसे तो ऑटो निर्माता कंपनी एक दूसरे को टक्कर देते हुए समय-समय पर रोज नए वाहन लॉन्च कर रही हैं ऐसे में कम बजट में इलेक्ट्रिक कार बाजार में बहुत ही कम मात्रा उपलब्ध हैं तो इस बार टाटा इलेक्ट्रिक कंपनी ने बेहद ही कम बजट के साथ और एक अच्छी रेंज के साथ टाटा टियागो इलेक्ट्रिक कार को लांच किया है और इसमें कई एडवांस्ड फीचर्स भी दिए हैं अधिक जानकारी के लिए आप इसे अंत तक पढ़ सकते हैं

Tata Tiago EV CAR बढ़ती डिमांड देखते हुए कम बजट में लॉन्च

दिन प्रतिदिन बढ़ती हुई इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड को देखते हुए ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपना सारा फोकस नए-नए मॉडल बनाने और उन्हें लॉन्च कर मार्केटमें अपनी धाक जमाने में लगा दिया है लगा दिया है ऐसे में टाटा कंपनी ने एक नई पहल की शुरुआत करते हुए आम आदमी को ध्यान में रखकर भारतीय मार्केट में टाटा टियागो इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च कर सराहनी कार्य किया है कीमत बहुत ही कम होने की वजह से अब इसे हर आम आदमी खरीद सकेगा

Tata Tiago EV CAR Price

Tata Tiago EV CAR Price

टाटा टियागो की कीमत ₹80.5 LAC से स्टार्ट होकर ₹12.23 LAC रुपए तक है और इसे बहुत ही कम EMI पर भी लिया जा सकता है

माइलेज

इस कार के माइलेज की बात करें तो इसे एक बार में फुल चार्ज करने परं 300 से 325 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है और यह गाड़ी ट्रांसमिशन में ऑटोमेटिक है गाड़ी में बैठने के लिए 5 सीटें उपलब्ध करायीं गयी हैं इस कंपनी द्वारा चार वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।

एडवांस फीचर्स

इसके इंटीरियर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एयर बेड पर इलेक्ट्रिक ब्लू रंग मिलते हैं साउंड सिस्टम, एंड्राइड ऑटो हेड, एडजेस्टेबल ड्राइविंग सीट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, माउंटेड कंट्रोल्स और फ्लैट बॉटम स्टेरिंग वाले व्हील्स दिए गए हैं

बैटरी & चार्जिंग

टाटा टियागो में दो बैटरी में देखने को मिलती हैं बैटरियों की क्षमता 19.2 किलोवाट घंटा और 24 किलोवाट घंटा की है और यह अधिक पावर की होने के कारण 290 से 325 किलोमीटर तक की रेंज आराम से दे देती है तथा इंजन 110NM की पावर जेनरेट कर सकता है इसे चार्ज होने में लगभग 50 से 60 मिनट तक लग जाते हैं

यह भी पढ़ें- Honda Shine Bike ले जाएं घर मात्र 5999 रू में, ऑफर सीमित समय के लिए

Leave a comment

Please disable your adblocker or whitelist this site!