कम दामों में अब भरेगी सड़क पर फर्राटा Honda Livo Electric Bike

Udti News Team
Honda Livo Electric Bike 2023

Honda Livo Electric Bike: दो पहिया वाहनों का क्रेज हमेशा से युवाओं के सर पर हावी रहा है कम दूरी के लिए अक्सर लोग छोटे वाहनों को ही प्रेफर करते हैं तो दु-पहिया वाहनों में सबसे पहले Honda का ध्यान आता है क्योंकि होंडा ने लोगों को मन मुताबिक डिजाइन और ट्रेंड के अकॉर्डिंग फीचर्स दिए हैं तो लिए आज के आर्टिकल में हम होंडा की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में डिटेल से जानते हैं-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Honda Livo Electric Bike Features

होंडा समय-समय पर एडवांस और टेक्नोलॉजी के साथ बाइक लॉन्च करती रही है इसी प्रकार होंडा द्वारा इस समय एक नयी होंडा लीवो इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की गई है और इसमें कई बड़े बदलाव किए गए हैं और कहीं एडवांस फीचर्स भी उपलब्ध कराए गए हैं

यह भी पढ़ें- मार्केट में धमाल मचा रहा है Honda का SC E Eelectric Scooter

Honda Livo के Electric Features

सामान्यतः अन्य बाइक्स की कीमत की तुलना में प्राय यह बाइक सस्ती है और इसमें कई बेहतर फीचर्स भी अपडेट किए गए हैं इसमें 18 इंच के एलॉयव्हील्स, ट्यूबलेस टायर, डीसी हैलोजन, हैंड लैंप, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन जैसे उपयोगी एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं

Honda Livo की Range or Speed

वर्तमान में इस बाइक का अत्यधिक क्रेज है इसका कारण यह है कि एक बार फुल चार्ज करने पर 70 से 90 किलोमीटर तक का सफर आराम से तय कर सकती है वही इस बाइक की स्पीड लिमिटेशन भी दी गई है इस बाइक की मैक्सिमम स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटा दी गई है जो की सामान्यतः उत्तम है

PRICE

होंडा द्वारा Honda Livo के दो वेरिएंट एक साथ लॉन्च किए गए थे पहले ड्रम ब्रेक वेरिएंट जिसकी कीमत काफी कम थी इस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 78,500 RS रखी गई है जबकि दूसरा डिस्क ब्रेक वेरिएंट। डिस्क ब्रेकवेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत ड्रम ब्रेक वेरिएंट से थोड़ी सी ज्यादा है इसकी एक्चुअल कीमत 82,500 RS रखी गई है जो की अन्य इलेक्ट्रिक बाइक की अपेक्षा काफी कम है

यह भी पढ़ें- Ultraviolette F77 -1 लाख में 360 KM की धाकड़ रेंज ELECTRIC BIKE बुलेट भी फेल

Leave a comment

Please disable your adblocker or whitelist this site!