SSC CHSL BHARTI 2023 : ONLINE FORM 2023 नोटिफिकेशन जारी अंतिम तिथि 8 जून 2023

udtinew1@gmail.com
UP Police Bharti 2023

SSC द्वारा विगत वर्षों की तरह इस बार भी SSC CHSL BARTI 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है और इस बार भी लगभग 1600 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं अगर आप इसकी विस्तृत जानकारी चाहते हैं तो आपको यहां SSC CHSL BARTI 2023 के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई है |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

SSC CHSL BHARTI 2023

के इच्छुक उम्मीदवार इस लिंक के माध्यम से ONLINE आवेदन कर सकते हैं ONLINEआवेदन करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट, योग्यता & आयु सीमा आवेदन संबंधित समस्त जानकारी दी गई है अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले OFFICIAL NOTIFICATION भी देख सकते हैं |

SSC CHSL BHARTI 2023 नोटिफिकेशन- SSC CHSL BHARTI 2023 का नोटिफिकेशन पहले ही जारी किया जा चुका है और इसके ऑनलाइन आवेदन चल रहे हैं SSC CHSL BHARTI 2023 के आवेदन 9 मई, 2023 से आरंभ हुए थे और SSC CHSL BHARTI 2023 के आवेदन की अंतिम तिथि 8 जून, 2023 तक है और एसएससी द्वारा परीक्षा अगस्त में कराया जाना प्रस्तावित है |

SSC CHSL BHARTI 2023 MODULE –

Organization Name SSC (Staff Selection Commision)
Post Name DEO/LDC etc.
Vacancies1600 Approx.
Job Location All India
Start Online Form 9 May, 2023
Last Date 8 June, 2023
CBT 1st Exam Date August 2023
Mode of Apply ONLINE
Official Website ssc.nic.in
More Knowledge Read this article

SSC CHSL BHARTI 2023 APPLICTION FEE

SSC CHSL BHARTI 2023 मैं GEN, OBC और EWS वर्ग का आवेदन शुल्क ₹100 जबकि SC, ST और PWD तथा सभी महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 0 है आवेदन शुल्क के लिए विगत वर्षों की तरह इस बार भी ऑनलाइन पेमेंट की अवस्था है –

GEN /OBC/EWS – 100 Rs/-

SC/ ST/ PWD और ALL FEMALE – 0 Rs/-

Payment का Mode – ONLINE

SSC CHSL BHARTI 2023 आयु सीमा – SSC CHSL BHARTI 2023 मैं आयु सीमा उम्मीदवार के लिए न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष है इसके अतिरिक्त अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), अनुसूचित जाति(SC), अनुसूचित जनजाति (ST)और EWS को आरक्षण के अनुसार उम्र में छूट अनुमन्य है उम्र सीमा की करना 1 जनवरी, 2023 को आधार मानकर की जाएगी –

• Minimum Age – 18 वर्ष

• Maximum Age – 27 वर्ष

• Age Relaxatation Extra as per SSC Combined Higher

Secondary (10+2) Level Exam 2023 Rules

SSC CHSL BHARTI 2023 –

SSC CHSL BHARTI 2023 चयन प्रक्रिया – SSC CHSL BHARTI 2023 मैं चयनित होने के लिए अभ्यर्थियों को कई प्रक्रियाओं से गुजरना होगा जैसे रिटेन एग्जाम स्किल टेस्ट टाइपिंग टेस्ट डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन इत्यादि प्रक्रिया जो निम्न है –

• Tier 1 – Written exam

• Tier 2 – Written exam

• Tier 3 – Skill Test / Typing Test

• Document Verification

• Medical Examination

SSC CHSL BHARTI 2023 WRITTEN EXAM TIER 1 – SSC CHSL BHARTI 2023 की परीक्षा COMPUTER BASED होगी इसमें 4 विषयों से संबंधित प्रश्न जो कि ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे और कुल प्रश्नों की संख्या 100 होगी, प्रत्येक प्रश्न के लिए अभ्यर्थी को 2 अंक मिलेंगेऔर प्रत्येक गलत जवाब के लिए 0.50 नेगेटिव मार्किंग की जाएगी, परीक्षा का समय केवल 60 मिनट होगा और दृष्टिबाधित उम्मीदवारों के लिए 15 मिनट अतिरिक्त समय दिया जाएगा, विषय विशेष ( सामान्य अंग्रेजी ) को छोड़कर प्रश्न पत्र 2 भाषाओं ( हिंदी और इंग्लिश ) मैं होगा –

SUBJECT No. of MCQMax. Marks
English Language ( Basic Knowledge )2550
General Intelligence 2550
Quantitative Aptitude 2550
General Awareness2550
TOTAL 100200

अन्य पढ़ें – UP Police Bharti 2023 : बहुत जल्द 35000 पदों पर होगी यूपी पुलिस भर्ती

SSC CHSL BHARTI 2023 WRITTEN EXAM TIER 2 – इसके दो पार्ट होंगे –

SESSION 1- इसमें तीन सेक्शन होंगे

प्रथम सेक्शन में 60 प्रश्न होंगे जोकि 180 मार्क्स व 1 घंटे में करने होंगे

द्वितीय सेक्शन में भी 60 प्रश्न होंगे जोकि 180 मार्क्स व 1 घंटे में करने होंगे

तृतीय सेक्शन में कंप्यूटर नॉलेज के 15 प्रश्न 45 मार्क्स के होंगे जिनके लिए समय 15 मिनट होगा |

SESSION 2 -इसमें अभ्यर्थी का SKILL TEST व TYPING TEST होगा |

SSC CHSL BHARTI 2023 PAY SCALE – 1. JSA ( Junior Secretariat Assistant) / LDC ( Lower Division Clerk ) : Pay Level – 2 ( Rs. 19,900 – 63,000 ).

2. SA ( Sorting Assistant) /PA ( Postal Assistant ) : Pay Level – 4 ( Rs. 25,500 – 81,100 ).

3. DEO ( Data Entry Operator ) : Pay Level – 4 ( Rs. 25,500 – 81,100 ) and Pay Level – 5 ( Rs. 29,200 – 92,300 )

HOW TO APPLY SSC CHSL BHARTI 2023 – SSC CHSL BHARTI 2023 के लिए ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरना है इसकी सारी जानकारी स्टेप बाय स्टेप समझ आई गई है अभ्यर्थी कुछ स्टेप्स को फॉलो करते हुए SSC CHSL BHARTI 2023 का ONLINE आवेदन बहुत ही आसान तरीके से कर सकते हैं

1- सबसे पहले लिंक पर जाकर क्लिक करें |

2- इसके बाद होम पेज पर क्लिक करते हुए रिक्रूटमेंट सेक्शन पर पहुंचे |

3- फिर SSC CHSL BHARTI 2023 पर Click कर Apply Online पर Click करें |

4- Online Form मैं पूछी गई समस्त Details ध्यानपूरक भरे |

5- फिर आवश्यक डॉक्यूमेंट कॉमर्स सिग्नेचर और फोटो इत्यादि अपलोड करें |

6- फिर फार्म पूरा करने के बाद Submit करें और आवेदन फार्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख ले।

   

Leave a comment

Please disable your adblocker or whitelist this site!