UP POLICE BHARTI 2023: बंपर भर्ती 60244 पद ONLINE FORM शुरु

udtinew1@gmail.com
UP POLICE TRAINING SYLLABUS

UP POLICE BHARTI 2023

UP POLICE BHARTI 2023 – यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने फिर से एक बार अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरीदे दी हैं और यूपी पुलिस में भर्ती होने का सपना देख रहे हैं और उसके लिए दिन रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं एक बड़ी खुशखबरी देने की तैयारी पूर्ण कर ली है दरअसल यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड इस बार एक बंपर भर्ती 60244 पदों के लिए निकाली है और इसके लिए यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने शासन से अनुमति लेकर तैयारी भी पूर्ण कर ली है यदि आप भी यूपी पुलिस में भर्ती होने के लिए एकाग्र होकर मेहनत कर रहे हैं तो इस POST में हम UP POLICE BHARTI 2023 में चयन से लेकर ट्रेनिंग प्रशिक्षण तक की संपूर्ण जानकारी यहां उपलब्ध कराएंगे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

UP POLICE CONSTABLE RECRUITMENT 2023

सूत्रों के अनुसार इस समय एक खबर जोर-जोर से चल रही है जो 100% सत्य है दरअसल पिछले कई महीनों से यूपी पुलिस भर्ती 2023 में 60244 पदों पर भर्ती होने वाली है इसकी चर्चा चल रही है अब उसके लिए यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने इसके पद भी निर्धारित कर दिए हैं और इस भर्ती को जुलाई 2024 तक पूरी करने का आदेश उत्तर प्रदेश सरकार ने दिया है जिस पर यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने सहमति प्रदान कर दी है इस भर्ती के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए क्या क्या आवश्यक डॉक्यूमेंट व अनुजा राहत आएं जो निम्न है

UP POLICE BHARTI 2023 NOTIFICATION

  1. सिपाही के पद पर दावेदारी के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए
  2. फायरमैन के पद पर चयनित होने के लिए उम्मीदवार को आवेदन हेतु 12वीं पास व आवश्यक पात्रता होनी चाहिए

UP POLICE CONSTABLE VACANCY 2023 DETAILS

UP POLICE BHARTI 2023 का AGE ELIGIBLITY

वर्गआयु
सामान्य ( पुरुष )18 से 22 वर्ष
सामान्य ( महिला )18 से 25 वर्ष
( पुरुष )18 से 27 वर्ष
OBC/SC/ST( महिला )18 से 30 वर्ष

UP POLICE BHARTI 2023 – यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी होते ही ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा उसमें समस्त संबंधित जानकारी देनी होगी और फॉर्म सबमिट करना होगा फॉर्म आवेदन करने के बाद ₹400 ऑनलाइन फीस आवेदन करते समय मिले रजिस्ट्रेशन नंबर पर pay करनी होगी

यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा च चयनित एजेंसी के द्वारा आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या के आधार पर एग्जाम डेट व एग्जाम सेंटर तय कर दिए जाएंगे एग्जाम सेंटर्स की संख्या के आधार पर एग्जाम शिफ्ट शिफ्ट निर्धारित कर दी जाएंगी

NOTE – लिखित परीक्षा कराने के बाद मेरिट के आधार पर व्यक्तियों के सापेक्ष 6 से 10 गुना बच्चे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाए जाएंगे

UP POLICE BHARTI 2023 (Physical Efficiency Test )

डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद पुरुष व महिला अभ्यर्थियों को अलग-अलग डेट में फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट व शारीरिक मापदंड के लिए बुलाया जाएगा –

शारीरिक मापदंड

For Male : –

शारीरिक माप – पुरुष सेंटीमीटर में
लम्बाई ( Male )168 Cm
सीना बिना फुलाव 79 Cm
सीना फुलाव सहित 84 Cm

For Female : –

शारीरिक माप सेंटीमीटर / Kg में
लम्बाई ( Male )152 Cm
वजन कम से कम 40 Kg

फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट

वर्ग़ किलोमीटर में
दौड़ ( Male )4.8 km (25 मिनट में )
दौड़ (Female )2.4 km (14 मिनट में )

शारीरिक मापदंड व फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट मैं उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर फाइनल मेरिट लगाकर अंतिम रिजल्ट पब्लिश कर दिया जाता है

UP POLICE BHARTI 2023 चिकित्सा प्रक्रिया

अंतिम रिजल्ट प्रकाशित होने के बाद यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा मेडिकल पासपोर्ट के लिए बुलाया जाता है मेडिकल में सफल होने के पास कुछ समय बाद ज्वाइनिंग लेट वह ज्वाइनिंग डेट यू पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा स्पीड पोस्ट भेज दी जाएगी। है और सक्सेसनिंग आप पुलिस ज्वाइन कर सकते हैं

आज के समय में अत्यधिक बेरोजगारी के दौर में अभ्यर्थी यूपी पुलिस में चयनित हो जाते हैं तो उनके दिमाग में कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न बार-बार उठते हैं जैसे कि ट्रेनिंग क्या होती है ट्रेनिंग कितने प्रकार की होती है वह कितने दिन की होती है ट्रेनिंग के दौरान मिलने वाला वेतन ट्रेनिंग के बाद एग्जाम में क्या-क्या आएगा ट्रेनिंग के बाद पोस्टिंग कैसे होगी इत्यादि विभिन्न प्रकार के प्रश्न तो इन सब सवालों के जबाब जानने के लिए आप हमारे पोस्ट को नीचे तक पढ़ें इन सब की संपूर्ण जानकारी हमारे इस लेख में दी गई है

यूपी पुलिस ट्रेनिंग क्या है

पुलिस की ट्रेनिंग में मुख्यतः अनुशासन ड्यूटी करने का तरीका कानून व्यवस्था बनाए रखने संबंधी तरीके शस्त्र जानकारी फील्ड में अपने साथियों व खुद की सुरक्षा दुश्मन का छद्म छुपाओ सहित मुकाबला व उस पर हमला पुलिस की यूनिफॉर्म व रखरखाव तथा कानून संबंधी धाराओं आज की जानकारी व अध्ययन कराया जाता है

यूपी पुलिस ट्रेनिंग कितने प्रकार की होती है – यद्यपि कानून आवश्यकतानुसार प्रत्येक देश व देश के प्रत्येक प्रांत ट्रेनिंग व ट्रेनिंग सिलेबस अलग-अलग होता है फिर भी पुलिस ट्रेनिंग का उद्देश्य नागरिक का फिजिकल फिट होना कानून का ज्ञान होना जनता की सुरक्षा आदि की जानकारी होना बहुत ही अहम होता है इस आधार पर मुख्यतः ट्रेनिंग तीन प्रकार की होती है

  1. Basic Training
  2. FIeld Training
  3. Law Knowledge
up police bharti 2023
up police bharti 2023

पुलिस ट्रेनिंग कितने महीने की होती है

हमारे देश में विभिन्न प्रकार के राष्ट्रीय स्तर के फोर्स हैं और देश में हर प्रदेश का अपना पुलिस फोर्स भी है जैसे राजस्थान पुलिस उत्तर प्रदेश पुलिस बिहार पुलिस मध्य प्रदेश पुलिस पंजाब पुलिस गुजरात पुलिस वह हरियाणा पुलिस इस तरह से राज्य के अनुसार पुलिस प्रशिक्षण अवधि सबकी भिन्न भिन्न है परंतु उत्तर प्रदेश पुलिस में लगभग यह समय सीमा 6 माह निश्चित की गई है इसके अतिरिक्त 1 साल का व्यावहारिक प्रशिक्षण भी होता है जोकि ट्रेनिंग सेंटर के बाद नियुक्त थाना चौकी या पुलिस लाइन शाखा द्वारा दिया जाता है

UP Police Bharti 2023 : बहुत जल्द 35000 पदों पर होगी यूपी पुलिस भर्ती

उत्तर प्रदेश पुलिस ट्रेनिंग के दौरान कॉन्स्टेबल को क्या वेतन मिलता है-

जिस प्रकार हमारे देश के प्रत्येक प्रदेश में पुलिस ट्रेनिंग की समय की अवधि व राज्य स्तर के कुछ कानून भिन्न है उसी प्रकार प्रत्येक राज्य के पुलिसकर्मियों के वेतन में भी भिन्नता है उत्तर प्रदेश पुलिस में ट्रेनिंग के दौरान एक सिपाही की सैलरी लगभग 30,000 हजार बेसिक पे ₹21700 होती है 6 माह का प्रशिक्षण पूरा होने के बाद प्रशिक्षण पुलिसकर्मी को मकान किराया भत्ता यात्रा भत्ता व अन्य सुविधाओं का लाभ भी दे दिया जाता है

UP POLICE TRAINING SYLLABUS मैं क्या क्या है-

उत्तर प्रदेश पुलिस में बैंक के अनुसार ट्रेनिंग सिलेबस अलग-अलग सिपाही पद पर चयनित होने वाले अभ्यर्थी के लिए सिलेबस निम्न है

ट्रेनिंग सिलेबस के मुख्यतः 2 पार्ट है

  1. Physical Training Syllabus
  2. Written Training Syllabus

UP Police Official Website

Physical Training Syllabus – फिजिकल ट्रेनिंग सिलेबस मैं भर्ती में चयनित उम्मीदवार की फिजिकल एफिशिएंसी बढ़ाने के उद्देश्य से प्रतिदिन कुछ व्यायाम व दौड़ कूद रस्सा गेम खिलाना इत्यादि कराया जाता है और ट्रेनिंग समाप्ति के समय इन सब का परीक्षा का आयोजन होता है परीक्षा में अभ्यार्थी के परफॉर्मेंस के आधार पर अंक व ग्रेड दिया जाता है

Written Training Syllabus – इसमें सिपाही पद पर चयनित अभ्यर्थी के ज्ञान अर्जन हेतु कानून संबंधी फील्ड संबंधी शांति व्यवस्था व साइबरक्राइम व कंप्यूटर ज्ञान इत्यादि संबंधी कुल 8 प्रश्न पत्र सम्मिलित किए गए हैं जो निम्न है-

प्रथम प्रश्न पत्र – पुलिस का इतिहास, संगठन, अंतर्राष्ट्रीय समन्वय, पुलिस कार्यप्रणाली एवं अनुशासन I

द्वितीय प्रश्न पत्र – अपराध नियंत्रण , विवेचना, अभियोजन एवं पुलिस रेगुलेशन I

तृतीय प्रश्न पत्र – सुरक्षा लोक व्यवस्था, आपदा प्रबंधन, यातायात नियंत्रण, गार्ड ड्यूटी, बंदी एस्कॉर्ट, हवालात ड्यूटी इत्यादि I

चतुर्थ प्रश्न पत्र – भारतीय संविधान, मानवाधिकार एवं लैंगिक संवेदनशीलता, पुलिस आचरण व्यवहार एवं संवाद कौशल I

पंचम प्रश्न पत्र – भारतीय दंड संहिता, 1860 दंड प्रक्रिया संहिता 1973, भारतीय साक्ष्य अधिनियम 1872 I

प्रश्न पत्र छटा – विविध अधिनियम I

प्रश्न पत्र सप्तम – कंप्यूटर साइंस एवं साइबर क्राइम I

प्रश्न पत्र अष्टम – विधि विज्ञान विधि शिक्षा शास्त्र प्राथमिक उपचार I

Leave a comment

Please disable your adblocker or whitelist this site!