UP POLICE TRAINING SYLLABUS PART 4

udtinew1@gmail.com
UP POLICE TRAINING SYLLABUS

UP POLICE TRAINING SYLLABUS- विविध अधिनियम – पुलिस अधिनियम 1861, पुलिस बल अधिकारों का प्रतिबंध अधिनियम 1966, आयुध हथियारों का अधिनियम 1959, विस्फोटक अधिनियम 1884, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989, विद्युत अधिनियम 2003, दहेज प्रतिषेध (निरोधक) अधिनियम 1961, नारकोटिक (नशीली) दवाओं और साइकॉट्रॉपिक (मादक या नशीले) पदार्थ अधिनियम 1985,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

किशोर न्याय (बालकों की देखभाल एवं संरक्षण) अधिनियम 2015, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960, गौरी मौलेखी बनाम यूनियन ऑफ इंडिया रिट याचिका संख्या एस 881/2014, सार्वजनिक जुआ अधिनियम 1867, अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956, लोक संपत्ति की हानि (निवारण) अधिनियम 1984, मोटर गाड़ी अधिनियम 1988, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012, वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972, पुलिस (द्रोह उद्दीपन) अधिनियम 1922, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 इत्यादि।

स्थानीय अधिनियम

उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रिया-कलाप निवारण अधिनियम 1986, उत्तर प्रदेश गुंडा निवारण अधिनियम 1970, उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम 1910, उत्तर प्रदेश गौवध निवारण अधिनियम 1955, उत्तर प्रदेश वृक्षों का संरक्षण अधिनियम 1976, उत्तर प्रदेश विद्युत तार और ट्रांसफार्मर चोरियों का निवारण और दंड अधिनियम 1976 इत्यादि।

UP POLICE TRAINING SYLLABUS

प्रश्न पत्र सप्तम

कंप्यूटर साइंस एंड साइबर क्राइम

A) – कंप्यूटर साइंस – कंप्यूटर एवं इसके हिस्सों से परिचय, सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर, डाटा स्टोरेज उपकरण- जैसे पेन ड्राइव, हार्ड डिस्क इत्यादि MS Office का व्यवहारिक परिचय, MS Powerpoint, MS एक्सेल का व्यवहारिक परिचय, पोट्रेट बिल्डिंग सिस्टम का परिचय एवं स्केच, ईमेल अकाउंट बनाना, ईमेल भेजना, फाइल डाउनलोड करना, कंप्यूटर एवं नेटवर्क फॉरेंसिक की सामान्य जानकारी, इलेक्ट्रॉनिक्स निगरानी तकनीकी, IP कैमरा, सेटेलाइट छवियां, GIS, GPS और RFID तकनीकी इत्यादि।

UP POLICE TRAINING SYLLABUS
UP POLICE TRAINING SYLLABUS

B) साइबर अपराध – कंप्यूटर संबंधी अपराध, प्रकृति एवं प्रकार, साइबर सुरक्षा का तात्पर्य एवं सामान्य विधियां, इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य का अभियोजन में महत्व एवं संकलन विधि, CCTNS का तात्पर्य एवं अपराध नियंत्रण में उपयोगिता, रजिस्ट्रेशन मॉड्यूल, जी. डी. रजिस्ट्रेशन FIR रजिस्ट्रेशन, NCR रजिस्ट्रेशन, कंप्लेंट रजिस्ट्रेशन, मिसिंग पर्सन, अनआईडेंटिफाइड डेड बॉडी अनक्लेमड अबन्डोनेड प्रॉपर्टी, डाटा बैंक मॉड्यूल, सिटीजन सर्विस मॉड्यूल, उत्तर प्रदेश पुलिस वेबसाइट का परिचय, पुलिस विभाग में चल रहे विभिन्न पैकेज/सॉफ्टवेयर- गुमशुदा व्यक्ति, गुमशुदा बच्चों की तलाश, चोरी हुए वाहनों की खोज, सीसीटीवी कैमरा के प्रकार एवं पुलिस में उपयोगिता, पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम एवं ड्रोन कैमरे की जानकारी, पुलिस से संबंधित महत्वपूर्ण मोबाइल एप्लीकेशन, सोशल मीडिया पर अफवाहों को फैलने से रोकने के उपाय, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 इत्यादि।

प्रश्न पत्र अष्टम

विधि विज्ञान, विधि चिकित्सा शास्त्र, प्राथमिक उपचार

A) विधि विज्ञान (फॉरेंसिक साइंस) -अपराध के घटनास्थल को सुरक्षित रखना, भौतिक साक्ष्यों का एक प्राण घटनास्थल से विभिन्न पदार्थों का उठाना वह पैक करना भौतिक साक्ष्य के संबंध लव कार्ड का सिद्धांत एवं उसका महत्व वादों की विवेचना में विधि विज्ञान का महत्व शोरा अल्कोहल तोडी शॉप द्रव्य एवं महत्त्व प्रभावी पदार्थ ड्रग डिटेक्शन किट से मादक पदार्थों की पहचान जहरखुरानी के अपराधों में प्रयोग में लाई जाने वाली दवाइयां डीएनए प्रोफाइल का तात्पर्य एवं उसका महत्व

विधि चिकित्सा शास्त्र फॉरेंसिक मेडिसिन- पुलिस के लिए विधि चिकित्सा शास्त्र का परिचय एवं महत्व मेडिको लीगल दृष्टि से घटनास्थल का निरीक्षण एवं विधि चिकित्सीय साथियों का एकत्रीकरण शारीरिक लक्षणों से व्यक्ति की पहचान आयु आयु निर्धारित करने की विधि चोटों के प्रकार अग्नि अस्त्र तीव्र धारदार अथवा नुकीले हथियार विस्फोट दादा दाह द्रव्य एवं यंत्र द्वारा मृत्यु से पूर्व एवं मृत्यु के बाद आई चोटों का ज्ञान मृत्यु के समय का निरीक्षण करना

UP POLICE TRAINING SYLLABUS
UP POLICE TRAINING SYLLABUS

तथा मृत व्यक्तियों की पहचान जमीन में दबे शवों को निकलवाना विधि चिकित्सीय दृष्टिकोण से मृत्यु के प्रकार एवं लक्षण हत्या आत्महत्या दुर्घटना स्वाभाविक मृत्यु मृत्यु के प्रकार एवं लक्षण दम घुटने से मृत्यु डूबकर मृत्यु गला घोट कर मृत्यु स्वासा अवरोध मृत्यु मृत्यु फांसी लगाकर मृत्यु मृत शरीर का मोर्चरी तक परिवहन सब परीक्षा व चिकित्सकीय परीक्षण कराने में आरक्षी की भूमिका सब परीक्षा बाल मिश्रा आदि के नमूनों को सुरक्षित रखना मेडिको लीगल रिपोर्ट मेडिको लीगल दृष्टि से यौन अपराधों बलात्कार अप्राकृतिक यौन क्रिया इत्यादि का ज्ञान

( C)

प्राथमिक उपचार – प्राथमिक शिक्षा का अर्थ लाभ तथा विभिन्न प्रकार एवं संसाधन प्राथमिक चिकित्सा के नव सुनहरी घायल होने सांप काटने सांप काटने महामारी फैलने एवं आपदा के समय प्राथमिक सहायता घायल होने पर प्राथमिक सहायता महामारी फैलने पर प्राथमिक सहायता आपदा के समय प्राथमिक सहायता शरीर पर आई खुली चोट एवं हड्डी टूटने की दशा में प्राथमिक उपचार

जल में डूबने एवं फांसी लगने पर कृत्रिम श्वास दिया जाना जहर खाने व जलने की दशा में प्राथमिक उपचार दौरा पड़ने की दशा में प्राथमिक उपचार आग में झुलसने पर प्राथमिक उपचार हड्डी टूटने घाव रायगढ़ नीलू गांव गांव पर मरहम पट्टी करने का व्यवहारिक ज्ञान घायलों को उठाने एवं स्ट्रेचर ना होने की दशा में ले जाने का व्यवहारिक ज्ञान एवं आध्यात्मिक प्रदर्शन दुर्घटना के समाई घायल व्यक्ति के संबंध तो पूर्ण केस ला परमानंद कटारा बनाम भारत संघ ए आई आर 1989

Also Read This – UP POLICE TRAINING SYLLABUS PART 2

व्यावहारिक प्रयोग – क्राइम किट से प्राथमिक जांच कराने का व्यावहारिक ज्ञान यथा रक्त द्रव्य फिंगरप्रिंट फिंगरप्रिंट हस्त लेख आदि सीरम विज्ञान वह जीव विज्ञान इत्यादि घटनास्थल से अदृश्य अंगुल चिन्ना का उठाना एवं विकसित करना पदचिन्ह उठाना विभिन्न प्रकार के दिस सॉकी पहचान घटनास्थल से प्राप्त विभिन्न पदार्थों का निरीक्षण उठाना एवं पे करना घटनास्थल की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी करना नकली नोटों वह अन्य वस्तुओं की पहचान विभिन्न प्रकार के चेन्नई टायर मार्क्स स्केट मार्ग घटना के चिन्ह एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी इत्यादि

Please disable your adblocker or whitelist this site!