UP Police Bharti 2023 Notification : नोटफिकेशन जारी -UP POLICE के इतिहास की सबसे बड़ी 60244 VACANCY अपडेट

Udti News Team

UP Police Bharti 2023

यूपी पुलिस में 60244 पदों पर भर्ती करने के लिए शासन ने UP Police Bharti 2023 को अनुमति दे दी है यूपी पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड जल्द ही 62000+ से अधिक खाली पड़े पदों पर भर्ती करने की योजना बना ली है और इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है और यह परीक्षा इस बार ऑनलाइन मोड में होगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

UP POLICE CONSTABLE RECRUITMENT 2023

दरअसल पिछले कई महीनों से यूपी पुलिस भर्ती 2023 में 62000+ पदों पर भर्ती होने वाली है इसकी चर्चा चल रही है अब उसके लिए यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने इसके पद भी निर्धारित कर दिए हैं और इस भर्ती को जुलाई 2024 तक पूरी करने का आदेश उत्तर प्रदेश सरकार ने दिया था जो किनही हो पाई अब यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने इसकी पूर्ण तयारी कर ली है इस भर्ती के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट आवश्यक जो निम्न है

UP Police Bharti 2023
UP Police Bharti 2023

UP POLICE VACANCY 2023 REQUIRED DOCUMENTS

  1. सिपाही के पद पर दावेदारी के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए
  2. फायरमैन के पद पर चयनित होने के लिए उम्मीदवार को आवेदन हेतु 12वीं पास व आवश्यक पात्रता होनी चाहिए

UP POLICE CONSTABLE VACANCY 2023 DETAILS

UP POLICE VACANCY 2023
डाक रिक्तियां- (अपेक्षित)
सब इंस्पेक्टर सिविल -2,469
सिपाही- 52,699
रेडियो आपरेटर- 2,430
लिपिक संवर्ग-545
कंप्यूटर ऑपरेटर/प्रोग्रामर -927
जेल वार्डन – 2,833
खेल कोटा नागरिक पुलिस-521
कुल- 60244

OFFICIAL NOTIFICATION LINK- UP Police Bharti 2023 Notification

UP POLICE VACANCY 2023 का AGE ELIGIBLITY

वर्गआयु
सामान्य ( पुरुष )18 से 22 वर्ष
सामान्य ( महिला )18 से 25 वर्ष
( पुरुष )18 से 27 वर्ष
OBC/SC/ST( महिला )18 से 30 वर्ष

UP Police Bharti 2023 ONLINE FORM DATE-

UP Police में भर्ती होने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है के उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने इस बार अपनी खाली पड़ी हुई रिक्तियों को पूर्ण करने के लिए एक बड़े पैमाने पर भर्ती करने की योजना बना ली, और इन भर्तियों को पूरा करने के लिए भर्ती बोर्ड ने एजेंसी का चयन कर लिया है और जल्दी ही एजेंसी नोटिफिकेशन जारी कर जल्द से जल्द भर्ती स्टार्ट करने की पूरी कोशिश में लगा हुआ है

जल्द से जल्द परीक्षा एजेंसी ऑनलाइन फॉर्म मांगेंगी यदि आप उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती मैं चयनित होने का मन बना रहे हैं तो इसके लिए UP Police Bharti 2023 से जुड़ी हर जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट udtinews.com पर समय-समय पर visit करते रहे। यूपी पुलिस से जुड़ी हर जानकारी हम आपको जल्द से जल्द पहुंचाने की पूरी कोशिश करेंगे–

महिला पुलिस भर्ती कब निकलेगी-

उत्तर प्रदेश पुलिस में पिछले कुछ वर्षों से महिलाओं के लिए अलग से किसी भी प्रकार की वैकेंसी नहीं निकलती हैं उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड पिछले कई वर्षों से महिला व पुरुष उम्मीदवार के लिए वैकेंसी एक साथ व अन्य प्रक्रिया एक साथ करा कर ट्रेनिंग महिला व पुरुष उम्मीदवारों को अलग-अलग प्रशिक्षण केंद्रों पर भेज कर अलग- अलग कराता है

UP Police Bharti 2023 in hindi-

UP में खाकी के लिए जिन अभ्यर्थियों के लिए सिर पर जूनून सवार हैं उन अभ्यर्थियों के लिए यह एक अहम खबर है यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड बहुत जल्दी ही 60244 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है है और इस भर्ती के बारे में किसी भी प्रकार की नवीनतम जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट udtinews.com पर समय-समय पर जानकारी ले सकते है

UP Police Bharti 2023 – यूपी पुलिस भर्ती 2023 मैं पुरुष व महिला उम्मीदवार के लिए उम्र सीमा आरक्षण के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है जो निम्न है

NOTE – आरक्षित वर्ग मैं पुरुष उम्मीदवार को उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट व महिला उम्मीदवार को उम्र सीमा में 6 वर्ष की छूट मिलेगी।

सामान्य18 से 22 वर्ष
OBC18 से 28 वर्ष
SC/ST18 से 28 वर्ष

UP Police Bharti 2023 में महिलाओं के लिए उम्र सीमा में छूट

सामान्य18 से 25 वर्ष
OBC18 से 31 वर्ष
SC/ST18 से 31 वर्ष
UP Police Bharti 2023 में महिलाओं के लिए उम्र सीमा में छूट

UP POLICE VACANCY 2023 PHYSICAL EFFICIENT TEST-

UP Police Bharti 2023 में चयन प्रक्रिया – UP Police Bharti 2023 में चयन प्रक्रिया निम्न प्रकार होगी इसमें प्रथम चरण लिखित परीक्षा का होगा और अगले चरणों में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट इत्यादि प्रक्रिया पूर्ण की जाएंगी फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के लिए UP Police Bharti 2023 मैं आवश्यकता अनुसार मानक निम्न है

UP Police Bharti 2023
UP Police Bharti 2023

UP POLICE VACANCY 2023 MALE AND FEMALE PET

UP Police Bharti 2023 MALE PET – फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के लिए पुरुष उम्मीदवार की लंबाई 168 सेंटीमीटर सीना बिना फुलाव 79 सेंटीमीटर तथा फुलाव सहित 84 सेंटीमीटर होना चाहिए जब कि महिला उम्मीदवार के लिए यह मानक अलग है महिला उम्मीदवार के लिए महिला की लंबाई 152 सेंटीमीटर व वजन कम से कम 40 kg होना चाहिए।

UP Police Bharti 2023 WRITTEN TEST-

यूपी पुलिस भारती 2023 – यूपी पुलिस भर्ती 2023 में भर्ती होने वाले युवाओं के लिए सबसे महत्वपूर्ण लिखित परीक्षा में भर्ती होने वाले युवाओं के लिए अगले चरण के लिए बुलाया जाता है तो सबसे अहम लिखित परीक्षा ही लिखित है परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए सबसे जरूरी है कि हमें उसके प्रश्न पत्र का सही तरीके से ज्ञान हो कि लिखित परीक्षा में किस-किस भाग में किस किस विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे, उत्तर पुलिस भर्ती 2023 होने वाली लिखित परीक्षा में 4 विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे जो निम्न हैं –

विषयप्रश्नों की संख्या
सामान्य ज्ञान38
आंकिक योग्यता38
तार्किक व मानसिक योग्यता37
हिंदी37

इस प्रकार से इस प्रश्न पत्र में प्रश्नों की संख्या कुल 150 होगी व प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा कुल परीक्षा 300 की होगी परीक्षा में अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने की वजह से पिछले कई वर्षों से नकारात्मक अंकन भी शुरू हो गया है नकारात्मक अंकन का मतलब किसी भी अभ्यर्थी द्वारा किसी प्रश्न का सही जवाब ना हो गलत जवाब होने की स्थिति में उसके सही जवाब में से प्रश्न का तिहाई अंक कर दिया जाता है इस प्रकार से नेगेटिव मार्किंग एक तिहाई होगी अर्थात एक गलत होने पर 2/3 अंक काट दिए जाएंगे काट दिए जाएं I

UP Police Bharti 2023 – यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी होते ही ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा उसमें समस्त संबंधित जानकारी देनी होगी और फॉर्म सबमिट करना होगा फॉर्म आवेदन करने के बाद ₹400 ऑनलाइन फीस आवेदन करते समय मिले रजिस्ट्रेशन नंबर पर pay करनी होगी

यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा च चयनित एजेंसी के द्वारा आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या के आधार पर एग्जाम डेट व एग्जाम सेंटर तय कर दिए जाएंगे एग्जाम सेंटर्स की संख्या के आधार पर एग्जाम शिफ्ट शिफ्ट निर्धारित कर दी जाएंगी

NOTE – लिखित परीक्षा कराने के बाद मेरिट के आधार पर व्यक्तियों के सापेक्ष 6 से 10 गुना बच्चे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाए जाएंगे

UP Police Bharti 2023 BODY MEASUREMENT-

For Male : –

शारीरिक माप – पुरुषसेंटीमीटर में
लम्बाई ( Male )168 Cm
सीना बिना फुलाव79 Cm
सीना फुलाव सहित84 Cm

For Female : –

शारीरिक मापसेंटीमीटर / Kg में
लम्बाई ( Male )152 Cm
वजनकम से कम 40 Kg

फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट

वर्ग़किलोमीटर में
दौड़ ( Male )4.8 km (25 मिनट में )
दौड़ (Female )2.4 km (14 मिनट में )

UP Police Bharti 2023 MEDICAL PROCESS –

अंतिम रिजल्ट प्रकाशित होने के बाद यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा मेडिकल पासपोर्ट के लिए बुलाया जाता है मेडिकल में सफल होने के पास कुछ समय बाद ज्वाइनिंग लेट वह ज्वाइनिंग डेट यू पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा स्पीड पोस्ट भेज दी जाएगी। है और सक्सेसनिंग आप पुलिस ज्वाइन कर सकते हैं

आज के समय में अत्यधिक बेरोजगारी के दौर में अभ्यर्थी यूपी पुलिस में चयनित हो जाते हैं तो उनके दिमाग में कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न बार-बार उठते हैं जैसे कि ट्रेनिंग क्या होती है ट्रेनिंग कितने प्रकार की होती है वह कितने दिन की होती है ट्रेनिंग के दौरान मिलने वाला वेतन ट्रेनिंग के बाद एग्जाम में क्या-क्या आएगा ट्रेनिंग के बाद पोस्टिंग कैसे होगी इत्यादि विभिन्न प्रकार के प्रश्न तो इन सब सवालों के जबाब जानने के लिए आप हमारे पोस्ट को नीचे तक पढ़ें इन सब की संपूर्ण जानकारी हमारे इस लेख में दी गई है-

UP Police Bharti 2023
UP Police Bharti 2023

UP POLICE VACANCY 2023 ONLINE APPLY –

चरण 1:  यूपी पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट http://uppbpb.gov.in/ पर जाएं।

चरण 2:  होमपेज पर “यूपी पुलिस रिक्ति 2023” लिंक पर क्लिक करें।

चरण 3:  आवेदन के साथ आगे बढ़ने से पहले निर्देशों और दिशानिर्देशों को ध्यान से पढ़ें।

चरण 4:  सभी आवश्यक जानकारी के साथ पंजीकरण फॉर्म भरें।

चरण 5:  सफल पंजीकरण के बाद पंजीकरण आईडी और पासवर्ड के साथ लॉग इन करें।

चरण 6:  निर्देश में उल्लिखित निर्धारित प्रारूप और आकार के अनुसार आवश्यक दस्तावेजों, जैसे शैक्षिक प्रमाण पत्र, पहचान प्रमाण और पासपोर्ट आकार के फोटोग्राफ की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करें।

चरण 7:  ऑनलाइन भुगतान विधियों का उपयोग करके आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।

चरण 8:  अपने रिकॉर्ड के लिए भरे हुए आवेदन पत्र और भुगतान रसीद का प्रिंटआउट लेना उचित है।

UP Police Bharti 2023 EXAM PATTERN AND MARKS PATTERN

SECTION NAME NO. OF QUESTION MARKS
सामान्य ज्ञान3876
आंकिक योग्यता3876
तार्किक व मानसिक योग्यता3774
हिंदी3774
TOTAL 150300

UP Police Bharti Previous Year Cut of

CategoryPrevious Year Cut of ( Out of 300 )
General 185.34
OBC172.32
SC145.39
ST114.19
UP Police Bharti 2023

UP Police Salary 2023

GradientsUP Police ConstableUP Police SI
6th CPC Pay ScaleRs.5200/- to Rs.20200/-Rs.9300/- to Rs.34800/-
Grade payRs.2000/-Rs.4200/-
6th CPC initial Basic PayRs72000/-Rs.13500/-
7th CPC initial Basic PayRs.21700/-Rs.35400/-
Gross Monthly SalaryRs.30000/- to Rs.40000/-Rs.27900/- to Rs.104400/-
UP Police Bharti 2023

UP POLICE TRAINING क्या है –

पुलिस की ट्रेनिंग में मुख्यतः अनुशासन ड्यूटी करने का तरीका कानून व्यवस्था बनाए रखने संबंधी तरीके शस्त्र जानकारी फील्ड में अपने साथियों व खुद की सुरक्षा दुश्मन का छद्म छुपाओ सहित मुकाबला व उस पर हमला पुलिस की यूनिफॉर्म व रखरखाव तथा कानून संबंधी धाराओं आज की जानकारी व अध्ययन कराया जाता है

यूपी पुलिस ट्रेनिंग कितने प्रकार की होती है – यद्यपि कानून आवश्यकतानुसार प्रत्येक देश व देश के प्रत्येक प्रांत ट्रेनिंग व ट्रेनिंग सिलेबस अलग-अलग होता है फिर भी पुलिस ट्रेनिंग का उद्देश्य नागरिक का फिजिकल फिट होना कानून का ज्ञान होना जनता की सुरक्षा आदि की जानकारी होना बहुत ही अहम होता है इस आधार पर मुख्यतः ट्रेनिंग तीन प्रकार की होती है

  1. Basic Training
  2. FIeld Training
  3. Law Knowledge

UP POLICE TRAINING कितने महीने की होती है-

हमारे देश में विभिन्न प्रकार के राष्ट्रीय स्तर के फोर्स हैं और देश में हर प्रदेश का अपना पुलिस फोर्स भी है जैसे राजस्थान पुलिस उत्तर प्रदेश पुलिस बिहार पुलिस मध्य प्रदेश पुलिस पंजाब पुलिस गुजरात पुलिस वह हरियाणा पुलिस इस तरह से राज्य के अनुसार पुलिस प्रशिक्षण अवधि सबकी भिन्न भिन्न है परंतु उत्तर प्रदेश पुलिस में लगभग यह समय सीमा 6 माह निश्चित की गई है इसके अतिरिक्त 1 साल का व्यावहारिक प्रशिक्षण भी होता है जोकि ट्रेनिंग सेंटर के बाद नियुक्त थाना चौकी या पुलिस लाइन शाखा द्वारा दिया जाता है

UP POLICE TRAINING  के दौरान कॉन्स्टेबल को क्या वेतन मिलता है-

जिस प्रकार हमारे देश के प्रत्येक प्रदेश में पुलिस ट्रेनिंग की समय की अवधि व राज्य स्तर के कुछ कानून भिन्न है उसी प्रकार प्रत्येक राज्य के पुलिसकर्मियों के वेतन में भी भिन्नता है उत्तर प्रदेश पुलिस में ट्रेनिंग के दौरान एक सिपाही की सैलरी लगभग 30,000 हजार बेसिक पे ₹21700 होती है 6 माह का प्रशिक्षण पूरा होने के बाद प्रशिक्षण पुलिसकर्मी को मकान किराया भत्ता यात्रा भत्ता व अन्य सुविधाओं का लाभ भी दे दिया जाता है

UP POLICE TRAINING SYLLABUS क्या क्या है-

उत्तर प्रदेश पुलिस में रैंक के अनुसार ट्रेनिंग सिलेबस अलग-अलग सिपाही पद पर चयनित होने वाले अभ्यर्थी के लिए निम्न है

ट्रेनिंग सिलेबस के मुख्यतः 2 पार्ट है

  1. Physical Training Syllabus
  2. Written Training Syllabus

Physical Training Syllabus –फिजिकल ट्रेनिंग सिलेबस मैं भर्ती में चयनित उम्मीदवार की फिजिकल एफिशिएंसी बढ़ाने के उद्देश्य से प्रतिदिन कुछ व्यायाम व दौड़ कूद रस्सा गेम खिलाना इत्यादि कराया जाता है और ट्रेनिंग समाप्ति के समय इन सब का परीक्षा का आयोजन होता है परीक्षा में अभ्यार्थी के परफॉर्मेंस के आधार पर अंक व ग्रेड दिया जाता है

Written Training Syllabus –

इसमें सिपाही पद पर चयनित अभ्यर्थी के ज्ञान अर्जन हेतु कानून संबंधी फील्ड संबंधी शांति व्यवस्था व साइबरक्राइम व कंप्यूटर ज्ञान इत्यादि संबंधी कुल 8 प्रश्न पत्र सम्मिलित किए गए हैं जो निम्न है-

प्रथम प्रश्न पत्र – पुलिस का इतिहास, संगठन, अंतर्राष्ट्रीय समन्वय, पुलिस कार्यप्रणाली एवं अनुशासन I

द्वितीय प्रश्न पत्र – अपराध नियंत्रण , विवेचना, अभियोजन एवं पुलिस रेगुलेशन I

तृतीय प्रश्न पत्र – सुरक्षा लोक व्यवस्था, आपदा प्रबंधन, यातायात नियंत्रण, गार्ड ड्यूटी, बंदी एस्कॉर्ट, हवालात ड्यूटी इत्यादि I

चतुर्थ प्रश्न पत्र – भारतीय संविधान, मानवाधिकार एवं लैंगिक संवेदनशीलता, पुलिस आचरण व्यवहार एवं संवाद कौशल I

पंचम प्रश्न पत्र – भारतीय दंड संहिता, 1860 दंड प्रक्रिया संहिता 1973, भारतीय साक्ष्य अधिनियम 1872 I

प्रश्न पत्र छटा – विविध अधिनियम I

प्रश्न पत्र सप्तम – कंप्यूटर साइंस एवं साइबर क्राइम I

प्रश्न पत्र अष्टम – विधि विज्ञान विधि शिक्षा शास्त्र प्राथमिक उपचार I

UP Police Official Website – Click Here

UP POLICE TRAINING SYLLABUS प्रथम प्रश्न पत्र – भारतीय पुलिस का इतिहास ( UP POLICE के विशेष संदर्भ में ) ,जनतांत्रिक कल्याणकारी राज्य में पुलिस की भूमिका, पुलिस स्मृति दिवस एवं शहीद पुलिसकर्मियों हेतु उपलब्धियां एवं पुरस्कार, पुलिस के समक्ष वर्तमान चुनौतियां, उत्तर प्रदेश पुलिस में बेस्ट प्रैक्टिसेस ( वूमेन पावर लाइन 1090, यूपी 112, ऑपरेशन स्माइल, वर्चुअल क्लास ) इत्यादि।

UP POLICE TRAINING SYLLABUS पुलिस संगठन –

(A) केंद्रीय पुलिस संगठन एवं शाखाएं1- केंद्रीय आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF), सीमा सुरक्षा बल(BSF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), सशस्त्र सीमा बल (SSB), राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड(NSG), विशेष सुरक्षा दल(SPG) इत्यादि ।

(B) सेंट्रल पुलिस ऑर्गेनाइजेशन(CPO)- केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI), आसूचना ब्यूरो (IB), रो एंड एनालिसिस विंग, पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (BPR&D), राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA), राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB), राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF), स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (NCB), नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (NTRO), राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (NPA), सीएफएसएल(CFSL) नई दिल्ली, सीएफएसएल(CFSL) चंडीगढ़, सीएफएसएल (CFSL)कोलकाता, सीएफएसएल(CFSL) हैदराबाद इत्यादि ।

up police vacancy 2023
UP Police Bharti 2023

UP POLICE के संगठन एवं शाखाएं – उत्तर प्रदेश पुलिस का संगठनात्मक ढांचा, पुलिस के प्रतीक चिन्ह, पुलिस महानिदेशक के सहायक का कार्यालय, कार्मिक कार्यालय, अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था कार्यालय, क्राइम ब्रांच, उत्तर प्रदेश भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, सुरक्षा शाखा, मानवाधिकार प्रकोष्ठ, लोक शिकायत कार्यालय, लीगल सेल, उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय प्रयागराज, रेलवे पुलिस, महिला सम्मन प्रकोष्ठ,

स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT), स्पेशल एंक्वायरी सेल, यातायात निदेशालय, उत्तर प्रदेश फायर सर्विसेज, उत्तर प्रदेश पुलिस कंप्यूटर सेंटर, उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद, सेंट्रल स्टोर कानपुर, सेंट्रल रिजर्व सीतापुर, पुलिस मोटर परिवहन कार्यालय सीतापुर इत्यादि ।

(C) UP POLICE के जॉन कार्यालय परिक्षेत्र कार्यालय

(D) UP POLICE के पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं जिला स्तरीय शाखाएं – (1) जनपद पुलिस अधीक्षक कार्यालय, प्रधान लिपिक कार्यालय, शिकायत प्रकोष्ठ, डीसीआरबी (DCRB), सम्मान सेल, आईजीआरएस (IGRS)सेल, क्राइम ब्रांच, पैरवी सेल, FIR सेल, कंट्रोल रूम, रिपोर्टर कार्यालय, स्थानीय अभिसूचना इकाई ( LIU ) इत्यादि ।

(2) POLICE LINE – प्रतिसार निरीक्षक कार्यालय, शस्त्रागार, जीडी कार्यालय, स्टोर कार्यालय, कैश कार्यालय इत्यादि ।

(3) गोपनीय कार्यालय – आंकिक /आशुलिपिक ( स्टेनो )कार्यालय, वाचक कार्यालय, सर्विलांस सेल, पीआरओ सेल, एसओजी, एसपी कार्यालय, क्षेत्राधिकारी कार्यालय इत्यादि ।

(4) थाना चौकी एवं बीट के कार्य व प्रकार, कार्य वितरण, रोल कॉल एवं ड्यूटी रजिस्टर

(5) UP POLICE की अन्य शाखाएं – अभियोजन निदेशालय, उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान, उत्तर प्रदेश होमगार्ड मुख्यालय, अभिसूचना मुख्यालय, अपराध अन्वेषण विभाग, रेडियो मुख्यालय, प्रशिक्षण निदेशालय, भ्रष्टाचार निवारण संगठन, विधि विज्ञान प्रयोगशाला, अंगुल छाप ब्यूरो, पीएसी आदि ।

UP POLICE TRAINING SYLLABUS के अंतर्गत UP POLICE का विभागीय समन्वय – अपराधिक न्याय व्यवस्था की विभिन्न शाखाएं, अंतः विभागों से समन्वय जैसे – राजस्व विभाग, परिवहन विभाग, वन विभाग, खनन विभाग, विद्युत विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, शिक्षा विभाग, कारागार विभाग, चिकित्सा विभाग, अधिकारी विभाग, भू अभिलेख एवं पैमाइश, तहसील दिवस, थाना दिवस, श्रावस्ती मॉडल आदि की जानकारी और समन्वय इत्यादि ।

UP POLICE TRAINING SYLLABUS के अंतर्गत पुलिस की कार्यप्रणाली एवं अनुशासन – उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी एवं मुख्य आरक्षी सेवा नियमावली – 2015, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ श्रेणी के पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी ( दंड एवं अपील ) नियमावली – 1991, उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी आचरण नियमावली -1956, अपेक्षित और शिष्टाचार गोपनीयता, सेवा अभिलेख एवं सेवा पुस्तिका, जॉइनिंग, आमद एवं रवानगी के नियम तथा समस्याओं हेतु आवेदन, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती विनिमय ( वर्दी पहनने के नियम ),

नियुक्ति, यात्रा भत्ता एवं स्थानांतरण यात्रा भत्ता, आवासीय सुविधाएं, सरकारी मकान आवंटन, मरम्मत रखरखाव के दायित्व, चिकित्सीय सुविधाएं, अवकाश के नियम अनुमन्य, विभिन्न प्रकार के अवकाश, सेवानिवृत्ति – स्वैच्छिक एवं अनिवार्य शारीरिक अक्षमता के समय मिलने वाली सुविधाएं, सेवाकाल कर्तव्य पालन के दौरान मृत्यु होने पर आश्रितों को मिलने वाले विभिन्न लाभ एवं असाधारण पेंशन के नियम आरक्षी के कर्तव्य व शक्तियां इत्यादि ।

Also Read This – UP POLICE TRAINING SYLLABUS PART-22

Leave a comment

Please disable your adblocker or whitelist this site!